लोगों की पसंदीदा रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक को लाने जा रहा है। यह बाइक सात अगस्त को लोगों के सामने आ जाएगी। रॉयल एनफील्ड की यह अब तक की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है ऐसी संभावना जताई जा रही है। हालांकि आपके लिए फीचर और कीमत को काफी हद तक लोगों को लाया जा चुका है। ऐसे में यह बाइक जब सात अगस्त को लांच होगी तो देखना होगा कि यह कितना सफल हो पाती है। आइए जानते हैं।
हंटर 350 बाइक
रॉयल एनफील्ड की ओर से जल्द ही एक बाइक हंटर 350 लाने जा रहा है। यह एक शानदार बाइक होगी। यह सात अगस्त को लांच होगी और यह सस्ती होगी। इस बाइक में काफी फीचर हैं और यह लोगों को पसंद आएगी। इसके कुछ वीडियो भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसका सबसे अच्छा मुकाबला यमाहा एफजेड25, सुजुकीगिक्सर और पल्सर 250 के साथ हो सकता है।
फीचर और कीमत
हंटर 350 एक ऐसी बाइक है जो गोल आकार में व्यू मिरर मिलेगा। यह टियर ड्राप शेप वाला फ्यूल टैंप और सिंगल पीस सीट होगी। यह दो वैरिएंट में मिल सकेगी। इसमें एक में अलाय व्हील होगा और दूससरे में वायर स्पोक व्हील होगा। अगर इंजन की बात करें तो यह 349.34सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह बाइक के टाप वैरिएंट ट्रिपर नेविगेशन का फीचर मिल सकता है। बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्ट और प्रीलोड एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग दिए जा सकते हैं। इसमें सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह किफायती दाम में होगी। कीमत डेढ़ लाख से कम 1 लाख 30 हजार रुपए तक हो सकती है। जल्द है कि यह बुकिंग और डिलीवरी भी जल्द शुरू होने वाली है।
GB Singh