Samsung के नए 5G फोन Galaxy A53 5G का हुआ खुलासा, जानिए खासियत

नई दिल्ली, Samsung का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में दस्तक देगा। फोन को भारत में Galaxy A53 5G नाम से पेश किया गया जाएगा। फोन की कुछ डिटेल सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिससे अपकमिंग फोन के फ्रेम और रियर पैनल की डिटेल मिलती है। GSM Arena की रिपोर्ट के मुताबिक फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन व्हाइट, लाइट ब्लू, ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस कलर ऑप्शन को कंपनी के अन्य अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A13 और Galaxy A33 5G में दिया जा सकता है।

कैमरा डिटेल 

अगर कैमरे की बात करें, तो फोन में चार मॉड्यूम मिलेंगे। इसका मेन कैमरा 64 MP हाई रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। जबकि 12MP की जगह 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। हालांकि सेल्फी कैमरे को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं है। लेकिन इतना कंफर्म है कि फोन को सिंगल सेल्फी कैमरे साथ ही पेश किया जाएगा। इसका खुलासा ऑनलाइन मीडिया पर लीक कैमरा कटआउट से हुआ है।

चिपसेट सपोर्ट 

Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को दो अलग-अलग चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें से एक कंपनी मेड Exynos 1200 चिपसेट हो सकती है। Galaxy A53 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान साल इस साल की पहली तिमाही में किया जा सकता है। इस दौरान कंपनी की तरफ से Galaxy A सीरीज के कई नए मॉडल का भी ऐलान किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले Galaxy A13 और Galaxy A33 5G स्मार्टफोन का नाम सामने आता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy A13 एक सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसे 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com