Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह Samsung का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फोन में सेल्फी के लिए नॉच डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन दो रैम वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आएगा। Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का 64GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 279 (करीब 24,800 रुपये) में आएगा। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 299 (करीब 26,600 रुपये) होगी। फोन चार कलर ऑप्शन Awesome black, Awesome Blue, Awesome violet और Awesome white कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की बिक्री 12 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि फोन इंटरनेशनल मार्केट में कब उपलब्ध होगा। इस बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD प्लस TFT इनफिनिटिव V डिस्प्ले दी गयी है। फोन में Octa-Core Soc चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 13MP सेंसस का सपोर्ट मिलेगा। इसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 5G, Wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है, जो Dolby Atmos, Dolby Digital और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन 164.2×76.1×9.1mm साइज और 205 ग्राम वजन में आएगा।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com