दिवाली लोगों को लक्ष्मी कृपा की आस रहती है। शेयर बाजार में इन दिनों को लेकर खास हलचल रहती है, लेकिन आपको तो पता ही होगा कि दिवाली के दिन और अगले दिन शेयर बाजार बंद रहता है। ऐसे में खरीदारी के लिए लोगों को दिवाली के दिन का इंतजार रहता है। इस दिन विशेष तौर पर कुछ समय के लिए बाजार खुलता है और लोग खरीदारी और बिकवाली करते हैं। इस बार भी दिवाली पर दो दिनों के लिए ट्रेडिंग बंद रहेगी। आइए जानते हैं।
4 और 5 को रहेगी ट्रेडिंग
इस बार दिवाली चार नवंबर को है और अगले दिन 5 नवंबर को बलि प्रतिपदा यानी गोवर्धन पूजा है। इन दोनों दिनों में शेयर बाजार बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार, इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में किसी तरह की कोई ट्रेडिंग इस दिन नहीं होगी। लेकिन चार नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर होगी। लोग लक्ष्मी पूजा के बाद ट्रेडिंग में शामिल हो सकते हैं। इस मुहूर्त में खरीद और बिकवाली करके लोग काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय जानिए
नवंबर में सिर्फ दो दिन ही शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा बल्कि कुछ दिन और शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा। यह दिन गुरु पूर्णिमा कहलाती है। दिवाली के दिन शेयर बाजार पर सिर्फ एक घंटे के लिए ही ट्रेडिंग होगी। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं। काफी लोग इस समय का इंतजार करते हैं और इस समय में खरीदारी करना काफी शुभ मानते हैं। ट्रेडिंग का मुहूर्त 4 नवंबर को शााम में छह बजकर 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक रहेगा। यह दोनों ही एक्सचेंज पर होगा। आप बीएसई यानी बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करस केंगे। शाम को छह बजे से 6 बजकर 8 मिनट पर प्री ओप ट्रेडिंग सत्र होगा। इसके बाद सवा छह बजे से एक घंटे तक अपनी खरीदारी और बिकवाली कर सकेंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में जाने
मुहूर्त ट्रेडिंग इसलिए भी खास मानी जाती है क्योंकि हमारे विक्रम संवत की शुरुआत भी इसी दिन होती है। यह विक्रम संवत 2077 होगा। लक्ष्मी माता को मानने वाले इस दिन अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और कुछ लोग घरों में ताश भी खेलते हैं। इसलिए इस दिन लोग काफी ट्रेडिंग करते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दिन काफी कारोबार अनुभव के आधार पर और अपनी जानकारी के अनुसार इसमें खरीदारी करते हैं। लोग ज्यादातर खरीद करते हैं बेचते कम हैं।
GB Singh