सिएम योगी बोले- पहचान छुपाने के लिए मजबूर जनता को पकड़ा रहे हैं रोजगार नाम का झुनझुना

सिएम योगी बोले- पहचान छुपाने के लिए मजबूर जनता को पकड़ा रहे हैं रोजगार नाम का झुनझुना

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नेताओं की धुआंधार रैलियां होंगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई स्टार प्रचारक आज राज्य में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के जंगलराज वाले बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार को पहचान छुपाने के लिए मजबूर करने वाले आज जनता को रोजगार का झुनझुना पकड़ा रहे हैं।

जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान में एक चुनावी रैली में कहा, ‘आज से 15 वर्ष पहले बिहार के सामने अपनी पहचान को छुपाने की एक मजबूरी आ गई थी। ये लोग वो ही थे जो आज फिर से रोजगार का झुनझुना पकड़ा कर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं।’

कोरोना वैक्सीन को घोषणापत्र में शामिल करना भाजपा का मानसिक दिवालियापन दिखाता है-

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘आज बिहार चुनाव में एजेंडा राजद और कांग्रेस तय कर रही है और मजबूरन भाजपा और जेडीयू को हमारी बातों का जवाब देना पड़ रहा है। आरजेडी ने कहा कि हम 10 लाख रोजगार देंगे, तीन दिन तक खूब मजाक उड़ाया और चौथे दिन कहा कि हम 19 लाख रोजगार देंगे। मुझे आश्चर्य हुआ जब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त देंगे, केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है।’

क्या जंगलराज के युवराज को लाना है?

पूर्वी चंपारण में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘जो लोग बिहार में तनाव खड़ा करना चाहते हैं और अपना परिवारवाद चलाना चाहते हैं, उनकी बोली ये रही है कि हम एक वर्ग की छाती पर चढ़ जाएंगे। क्या ऐसे जंगलराज के युवराज को लाना है?’

तीन नवंबर को होंगे दूसरे चरण के लिए मतदान-

दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में इन सीटों पर प्रचार के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। तेजस्वी यादव आज लगभग एक दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में चार रैलियां करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के लिए तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का चुनावी कार्यक्रम सीवान के दरौंदा विधानसभा में सभा – 11 बजे वैशाली के लालगंज विधानसभा में सभा – 12.30 बजे मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा में सभा – 2.30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन जगहों पर करेंगे चुनावी सभा चंपारण के वाल्मीकिनगर में सभा – 11.20 बजे चंपारण के सिकटा में सभा – 12.40 बजे चंपारण के नरकटिया में सभा – 1.50 बजे सारण के मांझी में सभा – 3.20 बजे वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली में 13 रैलियां करेंगे। बता दें कि बुधवार को बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुके हैं। पहले चरण में लगभग 54 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। इससे पता चलता है कि कोरोना काल में भी मतदाताओं का हौसला बुलंद है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com