नए घर में प्रवेश के लिए लोग हमेशा किसी अच्छे समय का इंतजार करते हैं। ऐसे में कभी नवरात्र तो कभी अक्षय तृतीया पर लोग शुभ मुहूर्त निकालकर घर में प्रवेश करते हैं। नए साल में भी गृह प्रवेश के कई मौके बन रहे हैं। शास्त्र बताते हैं कि शुभ तारीख में नए घर में प्रवेश करते हैं तो यह अच्छा होता है। आगे के दरवाजे खुलते हैं और जीवन में भी काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप अच्छे मुहूर्त का इंतजार करके ही कुछ नया काम शुरू करते हैं। इस नए साल में कुछ ऐसी तिथियां है जब आप नए घर में जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
कब नहीं पड़ रहे हैं मुहूर्त
घर में प्रवेश के लिए जब मुहूर्त निकालते हैं तो उस दौरान पूजा करवाते हैं। घर में हवन और पूजा के साथ ही कथा करवाते हैं और कुछ लोग रामायण का भी आयोजन करते हैं। कुछ खास मौकों को छोड़ दें तो हर महीने कुछ ऐसी तारीख हैं जब आप घर में प्रवेश के लिए आगे आ सकते हैं। मुहूर्त के अनुसार घर में प्रवेश करें लेकिन सूर्य के डूबने के बाद घर में प्रवेश न करें। इसके अलावा जनवरी अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर, नवंबर में किसी तरह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इसके अलावा गृह प्रवेश करते समय यह ध्यान रखना चाहिएि कि माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ मास में गृह प्रवेश अच्छा नहीं। इसी तरह पौष मास में भी यह नहीं कर सकते हैं। मंगल, रविवार और शनिवार भी अच्छा दिन नहीं।
कब है शुभ मुहूर्त
फरवरी में 5,6,10,11,18,19,21, मई में 2,11,12,13,14,16,17,20,25,26, जून में 1,10,11,16,22,23 और दिसंबर में 2, 3, 4, 8 और 9 तारीख को अच्छा मुहूर्त है। इसके अलावा शुक्ल पक्ष में द्वितीय, तृतीय, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी के दिन गृह प्रवेश करना अच्छा नहीं माना जाता है।
GB Singh