आज शनिवार है और इसी दिन अमावस भी पड़ रही है। हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनिवार को अमावस पड़ना काफी अच्छा माना जाता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके गृह नक्षत्र में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो। उनको अपनी राशि के अनुसार इस दिन पूजा करनी चाहिए। शनिवार को अमावस पड़ने के साथ ही सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को कुछ उपाय करने चाहिए जिससे उनके कष्ट दूर हों। आइए जानते हैं क्या करें उपाय।
शनिचरी अमावस्या का महत्व
वैशाख मास में पड़ने वाले अमावस को वैशाख अमावस भी कहते हैं। यह इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह शनिवार के दिन पड़ रहा है। शानिवार को अमावस पड़ने से इसकी महत्ता बढ़ जाती है। शनिवार को वैसे तो सभी भक्त शनिदेव की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं। शनिदेव को सरसो का तेल और तिल चढ़ाते हैं। लेकिन कुछ खास उपाय भी अगर शनिचरी अमावस के दिन करें तो यह अच्छा होता है।
क्या करें उपाय
शनिवार को शनिदेव को काली चीज ही भेंट करें। सरसो का तेल और काले तिल के अलावा काली उड़द, काला कपड़ा और काला फूल भी चढ़ा सकते हैं। शनिवार को दान करना भी काफी अच्छा माना जाता है। इस दिन लोहे की खरीद न करें। शनि चालीसा का पाठ करना भी अच्छा होता है। शनिवार के दिन झूठ न बोलें और न ही किसी के साथ अन्याय करें। शनिदेव न्याय के देवता हैं और ऐसे में आपकी यह गलती आपके लिए अच्छी न होगी। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना और हनुमान की पूजा करना भी अच्छा होता है। काफी हद तक बुरे प्रभाव दूर रहते हैं। शनिवार को सुंदरकांड भी पढ़ सकते हैं। शनि चालीसा का पाठ 40 दिन करने से लाभ होता है।
GB Singh