SUV Segment: आपभी जानिए भारतीयों की पंसद की कुछ एसयूवी गाडिय़ां!

मुम्बई: भारत जैसे देश में लोगों की पंसद अब एसयूवी गाडिय़ां होती जा रही हैं। लोगों को एसयूवी सेगमेंट काफी पसंद आ रहा है। चलिए तो फिर हम आपको कुछ टाप एसयूवी गाडिय़ों के बारे में बताते है जो भारतीयों का दिल जीत रही हैं।

फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 500 टॉप पर है। जुलाई 2018 में इसकी 2,766 यूनिट की बिक्री हुई। वहींए इसी महीने में एक्सयूवी की करीबी प्रतिद्वंद्वी टाटा हेक्सा की मात्र 838 यूनिट बिक्री हुई।

मिड.साइज एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर ह्यूंदै की क्रेटा टॉप पर है। जुलाई 2018 में क्रेटा की 10,423 यूनिट बेची गईं जो इसी महीने बिकी 3,876 यूनिट महिंद्रा स्कॉर्पियो की तुलना में लगभग ढाई गुणा ज्यादा है। वहीं जुलाई 2017 में क्रेटा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी थी।

मारुति विटारा ब्रेजा को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया गया। सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध होने के बावजूद ब्रेजा इस सेगमेंट की टॉप एसयूवी है। मारुति ने जुलाई 2018 में 14,181 ब्रेजा बेचीं। यह बिक्री इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी फोर्ड ईकोस्पोर्ट से 10,000 यूनिट ज्यादा है। जुलाई में ईकोस्पोर्ट की मात्र 4,040 यूनिट की बिक्री हुई।

फॉच्र्यूनर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट का बादशाह है। इसके दूर.दूर तक कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। जुलाई 2018 में टोयोटा ने फॉच्र्यूनर एसयूवी की 1856 यूनिट बेची। यह फोर्ड एंडेवर की इसी महीने 471 यूनिट सेल की तुलना में लगभग चार गुणा ज्यादा है।

जर्मन कार मेकर ऑडी क्यू7 भारत में जबरदस्त लोकप्रिय एसयूवी है। खासकर टियर.2 शहरों में इसे खूब पसंद किया जाता है। इसका बैज, बड़ी साइज और बेहतरीन फीचर्स समेत अन्य सुविधाएं क्यू7 को इसके सेगमेंट की बेस्टसेलर एसयूवी बनाते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com