T20 World Cup: आईसीसी ने फाइनल किया टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल, जानिए आपभी!

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने 2020 में होने वाले महिला और पुरुष T20 World Cup 2020 आईसीसी ने फाइनल किया टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल, जानिए आपभी! 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ये दोनों वल्र्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। महिला टी20 विश्व 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा।

इसके बाद 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पुरुष टी20 वल्र्ड कप होगा। महिला वल्र्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें दो क्वालिफायर टीमें होंगी। पुरुष वल्र्ड कप में 16 टीमें खेलेंगी, जिनमें 8 क्वलिफायर टीमें होंगी। पुरुष टी20 वल्र्ड कप में आठ टीमों मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश दिया गया है जबकि श्रीलंका, जिम्बाब्वे और छह अन्य टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट में खेलना होगा।

अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश दिया गया हैण् जबकिए श्रीलंकाए जिम्बाब्वे और छह अन्य टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट में खेलना होगा। पुरुष वल्र्ड कप में शुरुआती दौर में आठ क्वालिफायर टीमों के मुकाबले होंगे।

इनमें से चार टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी जिनकी आठ टीमें पहले से तय हैं। सुपर-8 की 12 टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। भारत को बी ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें हैं। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। दो क्वालिफायर टीमें भी इस गुप्र में रहेंगी। पुरुष टी20 वल्र्ड कप में 29 दिन में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। टी20 वल्र्ड कप 2020 का पूरा कार्यक्रम।

        पहला राउंड 
18 अक्टूबर, 2020
श्रीलंका vs क्वालीफायर ए3, साउथ जीलोंग
क्वालीफायर ए2 vs क्वाली. ए4, साउथ जीलोंग
19 अक्टूबर
बांग्लादेश vs क्वालीफायर बी3, तस्मानिया
क्वालीफायर बी 2 vs क्वाली. बी 4, तस्मानिया
20 अक्टूबर
क्वालीफायर ए3 vs क्वाली. ए4, साउथ जीलोंग
श्रीलंका vs क्वालीफायर ए2, साउथ जीलोंग
21 अक्टूबर
क्वालीफायर बी3 vs क्वाली. बी4, तस्मानिया
बांग्लादेश vs क्वालीफायर बी2, तस्मानिया
22 अक्टूबर
क्वालीफायर ए2 vs क्वाली. ए3, साउथ जीलोंग
श्रीलंका vs क्वालीफायर ए4, साउथ जीलोंग
23 अक्टूबर
क्वालीफायर बी2 vs क्वाली. बी3, तस्मानिया
बांग्लादेश vs क्वालीफायर बी 4, तस्मानिया

                       सुपर 12
24 अक्टूबर

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, सिडनी
भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ
25 अक्टूबर
ए1 vs बी2, होबार्ट
न्यूजीलैंड vs विंडीज, मेलबर्न
26 अक्टूबर
अफगानिस्तान vs ए2, पर्थ
इंग्लैंड vs बी1, पर्थ
27 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs बी2, होबार्ट
28 अक्टूबर
अफगानिस्तान vs बी1, पर्थ
ऑस्ट्रेलिया vs विंडीज, पर्थ 
29 अक्टूबर
पाकिस्तान vs ए1, सिडनी
भारत vs ए2, मेलबर्न
30 अक्टूबर
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, सिडनी
विंडीज vs बी 2, पर्थ
31 अक्टूबर
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया vs ए1, ब्रिस्बेन
1 नवंबर
द. अफ्रीका vs अफगानिस्तान, एडिलेड
भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न
2 नवंबर
ए2 v बी1, सिडनी
न्यूजीलैंड v ए1, ब्रिस्बेन
3 नवंबर
पाकिस्तान vs विंडीज, एडिलेड
ऑस्ट्रेलिया vs बी2, एडिलेड
4 नवंबर
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, ब्रिस्बेन
5 नवंबर
दक्षिण अफ्रीका vs ए2, एडिलेड
भारत vs बी 1, एडिलेड
6 नवंबर
पाकिस्तान vs बी2, मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, मेलबर्न
7 नवंबर
इंग्लैंड vs ए2, एडिलेड
विंडीज vs ए1, मेलबर्न
8 नवंबर
दक्षिण अफ्रीका v बी1, सिडनी
भारत vs अफगानिस्तान, सिडनी

                           सेमीफाइनल
11 नवंबर, सिडनी
12 नवंबर, एडिलेड
                             फाइनल 
15 नवंबर, 2020, मेलबर्न

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com