Team India: इन सीरिज के लिए टीम इण्डिया की घोषणा, धोनी को एक में भी जगह नहीं!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई  ने वेस्टइंडीज से होने वाली टी-20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टी-20 और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया टीम की भी घोषणा की गई है। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां उसे टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है।


भारतीय बोर्ड ने शनिवार रात चार मिनट के भीतर चार ट्वीट कर चार टीमें घोषित कीं। सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टी-20 टीम की घोषणा की गई। इसके एक मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टी-20 टीम की घोषणा की गई। फिर एक मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम की घोषणा की गई। आखिर में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इंडिया टीम की घोषणा की गई जो न्यूजीलैंड में सीरीज खेलेगी। रोचक बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही खिलाफ होने वाली टी-20 मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। 21 नवंबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 4, 6 और 11 नवंबर को टी20 मैच खेलेंगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी। दोनों टीमें 21, 23 और 25 नवंबर को टी20 मैच खेलेंगी। इसके बाद दिसंबर में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ्

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी-20 टीम: रोहित शर्मा कप्तान, शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋ षभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम। ्

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम: विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा उप कप्तान, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋ षभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम: विराट कोहली कप्तानद्ध, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋ षभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया टीम: अजिंक्य रहाणे कप्तान, मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, के गौतम, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, आर गुरबानी, विजय शंकर, केएस भरत।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com