कड़ी। एक ही नेहरू परिवार से चलने वाली कांग्रेस अब महाराणा प्रताप, शिवाजी को भूल गई है। अब तो शंकर सिंह वाघेला का आशीर्वाद मिल गया है, सब इकट्ठे होकर कांग्रेस का नामो निशां ही मिटा दें। यह विचार उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कड़ी में ग्राम पंचायत भवन के शिलान्यास के दौरान व्यक्त किए। जमकर किया कांग्रेस पर प्रहार…

अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है। एक ही परिवार की राजनीति से हमें दूर होना होगा। हम सब मिलकर अब कांग्रेस को समूल उखाड़कर ही दम लेंगे, आज यह संकल्प ले लें।
उन्होंने बताया कि कड़ी के डांगरवा ग्राम पंचायत भवन के लिए राज्य सरकार ने 18 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अश्विन पटेल, डांगरवा सरपंच प्रद्युम्न सिंह, कडी पंचायत की अध्या सपना बेन पटेल, उपाध्यक्ष मीरसाबमिया सैयद, न्याय समिति के चेयरमैन करसन सोलंकी आदि उपस्थित थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features