टाटा घराने की बहू ने लिया ओलंपिक में हिस्सा, साड़ी पहन खेला था टेनिस

खेल और खिलाड़ी हमेशा से ही चर्चा का विषय रहे हैं। हालांकि खेल की चर्चा तब ज्यादा खास हो जाती है जब टाटा घराने की बहू ओलंपिक में हिस्सा लेती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो टाटा घराने की बहू है और साड़ी पहन कर टेनिस कोर्ट में खेला करती थी। ये बहू किसी और घराने की नहीं बल्कि टाटा घराने की थी। तो चलिए जानते हैं टाटा घराने की इस टेनिस प्लेयर बहू के बारे में।

टाटा घराने की बहू ने लिया ओलंपिक में हिस्सा

आज के टाइम पर टेनिस खेलते वक्त महिलाएं शाॅट्स और टीशर्ट पहनती हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब महिलाएं टेनिस खेलते वक्त साड़ी पहनती थीं। ऐसे में कई बार महिलाओं के कपड़े खेल के दौरान चर्चा का विषय रहे हैं। भारत की ओर से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के शाॅट्स को लेकर काफी बवाल भी मच चुका है। वहीं भारत में टाटा घराने की एक ऐसी बहू भी हुई है जो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए और टेनिस खेलने के लिए शाॅट्स पहनती थी। उस महिला खिलाड़ी का नाम मेहरबाई टाटा था। वो अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं। वे जब भी टेनिस के कोर्ट में उतरती थीं वे साड़ी पहन कर ही उतरती थीं।

ये भी पढ़ें- रोहित की पत्नी संग विराट ने की है डेटिंग, भागना पड़ था मुंह छुपा कर

ये भी पढ़ें- ऑटोग्राफ लेने आई फैन संग अफरीदी ने की घिनौनी हरकत, कर दिए गए थे बैन

45 साल की उम्र में खेला था टेनिस

लेडी मेहरबाई टाटा किसी और नहीं बल्कि जमशेदजी टाटा के घर की थीं। वे जमशेदजी टाटा के बड़े बेटे दोराबजी टाटा की पत्नी थीं। उस जमाने में उन्होंने टेनिस खेल कर महिलाओं के आगे बढ़ने के लिए काफी योगदान दिया था। भारत ने पहली बार 1924 में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उस समय मेहरबाई टाटा ने भी ओलंपिक में हिस्सा लिया था। खास बात ये है कि उस वक्त ओलंपिक में जानेआने का खर्च सरकारें नहीं उठाती थीं। एक खास बात ये भी रही कि ऐसे में दोराबजी टाटा ने पूरी ओलंपिक टीम का जानेआने का खर्च अपने सिर पर उठाया था। मेहरबाई ने 45 साल की उम्र में ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मेहरबाई उस जमाने के हिसाब से काफी ऊंची सोच की महिला थीं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com