UP में खुला AAP का खाता, बिजनौर की सहसपुर सीट पर हुमा खान का कब्जा

UP में खुला AAP का खाता, बिजनौर की सहसपुर सीट पर हुमा खान का कब्जा

विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद यूपी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम नजर आ रहा है. वहीं बसपा को हालत बेहतर दिख रही है तो सपा यहां भी अपना दमखम नहीं दिखा पाई है. लेकिन सूबे की राजनीति में पहली बार हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी के लिए राहत भरी  खबर है.UP में खुला AAP का खाता, बिजनौर की सहसपुर सीट पर हुमा खान का कब्जाबैलेट पेपर से हुए चुनाव में हुआ खेल, बॉक्स में पड़े वोटों से ज्यादा मिले मतपत्र

पहली बार यूपी निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत सीट से खाता खोला है. यहां से पार्टी की अध्यक्ष उम्मीदवार हुमा खान ने जीत दर्ज की है. हुमा ने सपा के उम्मीदवार को हराया है.

2012 में हुमा खान के पति ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां से वो हार गए थे. इस बार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी पति को आप के टिकट पर चुनाव लड़ाया.

आप ने उतारे 83 उम्मीदवार  

दिल्ली से निकलकर आम आदमी पार्टी ने पहली बार यूपी में निकाय चुनाव लड़े. इस बार पार्टी ने कुल 83 उम्मीदवारों को अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाया है. जबकि नौ अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी किया है.

सहसपुर सीट से आम आदमी पार्टी को अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. जबकि कई सभासद भी पार्टी के टिकट पर जीते हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com