US का वीजा पाना हुआ कठिन, अब देनी होगी सोशल साइट्स सहित ये जानकारियां

US का वीजा पाना हुआ कठिन, अब देनी होगी सोशल साइट्स सहित ये जानकारियां

अमेरिका के वीजा का आवदेन करने वालों को अब अपने पुराने मोबाइल नंबरों, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया का इतिहास समेत कई अन्य जानकारियां भी मुहैया करानी होंगी. ट्रंप प्रशासन ने वीजा प्रावधानों को कठिन बनाने की मुहिम शुरू की है. इससे देश के लिए खतरा बन सकने वाले लोगों को यहां आने से रोका जा सके.US का वीजा पाना हुआ कठिन, अब देनी होगी सोशल साइट्स सहित ये जानकारियांफेडरल रजिस्टर पर प्रकाशित एक दस्तावेज के अनुसार गैर- शरणार्थी वीजा पर अमेरिका आने की इच्छा रखने वाले हर इंसान को सवालों की एक सूची का जवाब देना होगा. गृह विभाग का आकलन है कि नए नियमों से 7.1 लाख शरणार्थी वीजा आवेदक और 1.4 करोड़ गैर- शरणार्थी वीजा आवेदक प्रभावित होंगे. इसमें कहा गया है कि वीजा आवेदकों को विभिन्न सोशल मीडिया के यूजरनेम और मौजूदा फोन नंबर की जानकारी समेत पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किए सभी मोबाइल नंबरों की भी जानकारी देनी होगी.

दस्तावेज में कहा गया है कि इनके अलावा लोगों से पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किए गए सारे ईमेल आईडी और विदेशी यात्राओं की जानकारी देनी होगी. उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्हें किसी देश से निकाला तो नहीं गया था या उनके परिवार का कोई सदस्य आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त तो नहीं था.

इस दस्तावेज को औपचारिक तौर परसंभवत: शुक्रवार को प्रकाशित किया जा सकता है. औपचारिक प्रकाशन के बाद लोगों को इसके बारे में सुझाव और टिप्पणी देने के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com