US की पाक को सख्त चेतावनी- तालिबानी आतंकियों को तुरंत पकड़ो

US की पाक को सख्त चेतावनी- तालिबानी आतंकियों को तुरंत पकड़ो

काबुल में आखिरी हफ्ते हुए आतंकी हमले में 22 सिविलियन्स के मारे जाने के बाद यूएस ने पाकिस्तान को नसीहत दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को हमले में शामिल लोगों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए और अपने यहां जड़ें जमा चुके तालिबानी नेताओं को खदेड़ना चाहिए।US की पाक को सख्त चेतावनी- तालिबानी आतंकियों को तुरंत पकड़ोबर्फ से ढके दावोस शहर पहुंचे पीएम मोदी, देखिए तस्वीर!

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सेंडर्स ने कहा कि हमने पाकिस्तान को कहा है कि हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें और ऐसे आतंकी संगठनों को खदेड़ें जोकि पाकिस्तान से ऑपरेट करते हैं।

व्हाइट हाउस का ये बयान ट्रंप के पाकिस्तान पर लगातार बढ़ते दवाब के कारण आय़ा है। जिसमें ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध करवाता है। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले 15 सालों की मदद के बदले पाकिस्तान ने केवल झूठ और धोखा दिया है। 

आपको बता दें कि यूएस ने इसी महीने पाकिस्तान की 2 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता रोकी है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सेनाएं हमारा लगातार समर्थन करती रहेंगी और आतंकवाद को मिटाने में हमारी मदद करती रहेंगी। 

आपको बता दें कि काबुल में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के विदेशी मामलों के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने पाक पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। आरोप था कि हमला पाकिस्तानी आतंकियों ने किया है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com