Vivo Y53 स्मार्टफोन भारत में 9 अगस्त 2021 को देने जा रहा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo के नये अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y53 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि Vivo Y53 स्मार्टफोन भारत में 9 अगस्त 2021 को दस्तक देने जा रहा है। इसका खुलासा कंपनी के आधिकारिक सूत्रों से हुआ है। Vivo Y53 समार्टफोन कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 3GB एक्टेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

​​Vivo Y53s की संभावित कीमत

Vivo Y53s स्मार्टफोन को भारत में 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। फोन को Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।

 

Vivo Y53s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y53s स्मार्टफोन ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y53s स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में एक 6.58 इच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y53s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Vivo Y53s स्मार्टफोन में 16MP कैमरा दिया जा सकता है। Vivo Y53s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का डायमेशन 164×75.46×8.38mm है। साथ ही वजन 190 ग्राम है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com