Vodafone ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, 40 से ज्यादा देशों में करिये फ्री में बात

नई दिल्ली। प्राइस वार के बाद वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक और बेहद ही खास तोहफा पेश किया है। जी हां अगर आप वोडाफोन के ग्राहंक हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए रोमिंग ऑफर लेकर आया है। जिसमे वोडाफोन इंडिया अपने 4G कस्टमर्स को अब फ्री इंटरनेशनल रोमिंग देगी। इससे वोडाफोन के ग्राहकों को 40 से ज्यादा देशों में ट्रैवेल करने पर इनकमिंग कॉल पर किसी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। तो आइये बताते हैं किन-किन देशों में नहीं देना लगेगा रोमिंग चार्ज।वोडाफोन इंडिया

वोडाफोन इंडिया ने पेश किया शानदार ऑफर

दरअसल वोडाफोन यूके की टेलीकॉम कंपनी कंपनी है, जिसने अभी पिछले साल हर दिन 500 रुपए के इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए यह ऑफर शुरू किया था। जो 34 देशों में वैलिड था। वहीं अब वोडाफोन इंडिया ने अपने 4G यूजर्स को यूएई, थाईलैंड, सिंगापुर, यूए, यूके, चीन, जर्मनी और हांगकांग जैसे देशों की यात्रा के लिए 120 दिन का स्पेशल पैकेज भी दे रही है। हालांकि एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग को फ्री करने की घोषणा नहीं की है। लेकिन हाल में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि हमें इंटरनेशनल रोमिंग को खत्म कर देना चाहिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com