एसी के भी कान होते हैं, जानें वॉइस कंट्रोल एसी की खासियतें

दीवारों के कान होते हैं आपने सुना होगा लेकिन अब तो घरों में ठंडी हवा देने वाले एसी यानी एयर कंडीशन भी सुनने लगे हैं। जी हां! ये एयर कंडीशन अब वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ आ रहे हैं जिससे आप इन्हें बोलकर कभी बंद और खोल सकते हैं। हवा की स्पीड कम और ज्यादा कर सकते हैं। इससे पहले एसी को आपके मोबाइल से चलाने की तकनीक बाजार में आ चुकी है। तकनीक के इस युग में रोज नई-नई सुविधाओं में एक यह सुविधा भी जुड़ गई है। वॉइस कंट्रोल आपको सिर्फ स्प्लिट एसी में नहीं बल्कि विंडो एसी में भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस नई खूबी के साथ कौन सी कंपनी अपना उत्पाद बाजार में लेकर आई है।

कहां मिल रहे हैं ये एसी

ग्राहकों को बिना रिमोट उठाए एसी कंट्रोल करने में मजा आएगा। यहां कुछ ऐसे मॉडल हैं जो वाइस असिस्टेंट के साथ आते हैं जैसे अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट। इनके द्वारा आप अपने एसी को कंट्रोल कर सकते हैं। ये कुछ मॉडल हैं जो बाजार में इस तरह की एसी ला चुके हैं।

डकिन 1 टन स्प्लिट एसी

डकिन कंपनी अपने एसी को बाजार में उतार चुकी है। इसके एसी अभी तक काफी पसंद किए गए हैं। जो यह नया मॉडल इस कंपनी ने बाजार में उतारा है उसमें इनवर्टर एसी कंप्रेसर भी है जो कई तरह की स्पीड कंप्रेसर पर काम करता है। यानी यह एसी खुद ही गर्मी के हिसाब से अपनी पावर को एडजस्ट कर लेता है। एसी की खपत करने का साथ आवाज भी कम करता है। इसमें ऐप के जरिए वाईफाई कंट्रोल है और एलेक्सा कम्पैटिबल एसी, गूगल होम कम्पैटिबल, स्टैबिलाइजर और आर32 गैस का इस्तेमाल हुआ है। इसमें वारंटी भी आपको उत्पाद, कंप्रेसर, पीसीबी की अलग-अलग मिलती है। अमेजन इस मॉडल को 45,199 रुपए में दे रहा है जो 18 फीसद छूट के साथ है। यह असल में 55 हजार 200 रुपए में है।

एलजी 1.5 टन विंडो एसी

एलजी के एसी भी विंडो के लिए काफी खास बताए जा रहे हैं। इसमें इनवर्टर कंप्रेसर स्पीड का ध्यान रखता है और गर्मी के अनुसार कूलिंग करता है। इसमें 4 वे एयर सर्कुलेशन, वाइ फाइ, वाइस कंट्रोल जिसमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट है का उपयोग किया गया है। वैसे तो इसकी कीमत 55,990 रुपए है लेकिन 37 फीसद छूट के साथ 34,999 रुपए में मिल जाएगा।

लिवप्योर 1.5 टन स्प्लिट एसी

इस कंपनी के एसी में स्पेशल फीचर भी पिछले एसी की तरह है। बस इसमें ईजीएपीए फिल्टर के साथ एयर प्योरिफिकेशान, साइलेंट मोड और तीन कूलिंग के मोड उपलब्ध कराए गए हैं। इस एसी में आर32 गेस हैष इसमें भी उत्पाद के अलग-अलग उपकरण के अनुसार वारंटी है। यह बाजार में 52 हजार 990 रुपए का है लेकिन 36 फीसद छूट के साथ 33 हजार 990 रुपए इसकी कीमत है। इससे आपको 19 हजार रुपए की बचत हो रही है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com