सामग्री:अगर अपने बच्चो को करना है खुश तो झट से बनाये फ्रूट ट्रिफल…
4 पापड़, 3 आलू (उबालकर मैश कर लें), 1 प्याज (बारीक कटा), आधा टी स्पून अदरक का पेस्ट, चौथाई टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, अमचूर व गरम मसाला स्वादानुसार।
विधि:
मैश किए हुए आलू में उपरोक्त सभी सामग्री मिला दीजिए।
अब एक पापड़ लेकर उसे गीला कीजिए व आलू का मिश्रण उस पर फैला दीजिए।
अब इसका रोल बनाकर चारों तरफ से बंद कर दे।
कड़ाही में तेल गरम करें, गर्मागर्म पापड़ रोल टॉमेटो सॉस के साथ परोसिए।