जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में चार आतंकवादियों में से 2 पाकिस्तानी मूल के थे। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 30 घायल हो गए थे।उपराष्ट्रपति चुनाव: BJP में मची गई हलचल, एनडीए की ओर से चार नामों पर शुरू हुई चर्चा…
गृह मंत्रालय को जो खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी नागरिक और लश्कर का कमांडर अबु इस्माइल इस हमले का मास्टरमाइंड था। उसने इस हमले में दो स्थानीय और एक अन्य पाकिस्तानी के साथ मदद से अंजाम दिया।
हमले के बाद बाइक का इस्तेमाल करके वह भागने में भी कामयाब हुए। मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात रजिस्टर्ड बस 7 जुलाई को जम्मू पहुंची थी और अमरनाथ सुविधा केंद्र पर रजिस्टर्ड किया।
जेल में बंद शशिकला ने अधिकारियों को 2 करोड़ रिश्वत देकर बनवाया स्पेशल किचन…
गौरतलब है कि यह हमला तब हुआ जब बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। खनाबाल में बस का टायर पंचर हो गया जिसके बाद यात्री बस से बाहर निकलर गए। इसी दौरान आतंकियों ने बस को टारेगट किया।