छत्तीसगढ़ के सीएम का एलान हो चुका है। आज यहां पर सीएम विष्णु देव साय शपथ ग्रहम करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब दो बजे से शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ कई केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में तीन विशाल मंच बनाए गए हैं। जिसमें से बीच में बनाए गए मंच पर शपथ ग्रहण समारोह होगा, एक मंच पर अतिविशिष्ट अतिथि और दूसरे मंच को निर्वाचित विधायकों के लिए है। अधिक से अधिक लोग शपथ ग्रहण समारोह देख सकें इसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
साइंस कॉलेज मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं। राजधानी रायपुर के चौक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य संदिग्ध जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की तैयारी चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1,000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features