फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग डेटा लीक केस में अमेरिकी कांग्रेस के सामने मंगलवार को पेश हुए. जकरबर्ग से सीनेट के 44 सेनेटर्स ने तीखे सवाल पूछे, जिसमें कई सवालों पर जकरबर्ग फंसते नजर आए. हालांकि, जकरबर्ग से पूछे गए सवालों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन हम आपको वो 10 तीखे सवाल बता रहे हैं जिसपर फेसबुक के सीईओ भी हकलाते नजर आए
.
सवाल 1: क्या रूस और चीन की सरकार के पास फेसबुक का डेटा है? जैसे कैंब्रिज अनालिटिका के केस में देखने को मिला है?
सवाल 2: क्या फेसबुक को यूजर की परमिशन की जरूरत नहीं है, जब वो उनका डेटा बेच रहा है?
सवाल 3: आप यूजर्स के डेटा से पैसा कमाते हैं और कहते हैं यूजर डेटा के खुद मालिक हैं? ये कैसे संभव है?
सवाल 4: किस तरह की जानकारियां फेसबुक कलेक्ट कर रहा है और किसे भेज रहा है?
सवाल 5: फेसबुक का इतिहास रहा है डेटा लीक का और 14 साल से आप लगातार माफी भी मांग रहे हैं.
सवाल 6: क्या आप हेट स्पीच को डिफाइन कर सकते हैं? एक पिता के तौर सोशल मीडिया आपको परेशान करता है?
सवाल 7: आप किस तरह का डेटा अपने सर्वर पर स्टोर कर रहे हैं? क्या आप टेक्स्ट हिस्ट्री, ऐक्टिविटी और डिवाइस लोकेशन भी स्टोर करते हैं?
सवाल 8: यूजर्स को चिंता होती है कि आप उसकी ब्राउजिंग हिस्ट्री ट्रैक करते हैं.
सवाल 9: आप यूजर्स को क्यों नहीं बताते कि उनका डेटा आप कैसे यूज करेंगे?
सवाल 10: क्या आप लोगों के पॉलिटिकल झुकाव के बारे में जानते हैं?
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features