बॉलीवुड की बात करें तो राधिका जल्द ही ‘बाजार’ फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सैफ अली खान दिखेंगे। यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। जिसमें राधिका और सैफ के अलावा चित्रांगदा सिंह, अतुल कुलकर्णी और सौरभ शुक्ला लीड रोल में नजर आएंगे।
राधिका ने बॉलीवुड में ज्यादातर गंभीर रोल ही किए है। ‘पैडमैन’ फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा उनकी एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया था। राधिका ने साल 2005 में ‘वाह लाइफ हो ती ऐसी’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। राधिका को इंडस्ट्री में 13 साल बीत चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद राधिका हॉलीवुड में काम करने वाली तीसरी एक्ट्रेस हैं।