टीम इंडिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या बेवकूफाना गलती करना जारी रखते हैं तो उनकी तुलना मेरे साथ नहीं होना चाहिए। दरअसल, हार्दिक पांड्या सेंचुरियन टेस्ट की चौथी पारी में जिस अंदाज में आउट हुए, उससे देव काफी नाराज हैं। पांड्या ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और अपना विकेट गेंदबाज को गिफ्ट किया।

इससे पहले पांड्या पहली पारी में रनआउट हुए थे, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। पांड्या का बर्ताव बचकाना बताया गया था। कपिल ने पांड्या की आलोचना करते हुए कहा, ‘अगर हार्दिक इस तरह की बेवकूफाना गलतियां जारी रखते हैं तो मेरे साथ की तुलना के वह हकदार नहीं हैं।’
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि कपिल देव और हार्दिक पांड्या की तुलना करना सही नहीं क्योंकि अभी युवा ऑलराउंडर के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कपिल के साथ काफी क्रिकेट खेला है। अभी पांड्या के साथ उनकी तुलना सही नहीं। कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेला और पांड्या सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट खेला है। लंबा रास्ता तय करना है।’
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 135 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 151 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। मेजबान टीम ने केपटाउन में खेले गए पहले मैच में भारत को 72 रनों से हराया था।
वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अच्छी साझेदारियां करने और बढ़त लेने में असफल रहे। हमने अपने आप को मायूस किया। गेंदबाजों ने अपना काम किया, लेकिन बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। हमने कोशिश की, लेकिन हमारा प्रयास काफी नहीं था, खासकर फील्डिंग में। इसलिए दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली।’