योगी सरकार ने बृहस्पतिवार देर रात 11 जिलों के डीएम समेत 35 आईएएस अफसरों को बदल दिया। कई जिलों के जिलाधिकारी जन सुनवाई में रुचि न लेने की वजह से हटाए गए हैं। सरकार ने प्रमुख सचिव, कृषि रजनीश गुप्ता को हटाकर अपेक्षाकृत कम महत्व के पद सदस्य, न्यायिक राजस्व परिषद पर भेज दिया है।अभी-अभी: रक्षा मंत्री से मिलने पहुचें आर्मी चीफ, चीन-पाक सीमाओं का बताया सूरत-ए-हाल…
इनके कार्यकाल में 86 लाख किसानों में से सिर्फ 11 लाख 93 हजार किसानों का डाटा ही लॉक हो पाया है। वहीं, अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ. अनूप चंद्र पांडेय को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे संजीव मित्तल को वित्त विभाग की कमान सौंपी गई है।