तेजाब से हमले की बढ़ती घटनाओं से चिंतित प्रदेश सरकार अब तेजाब विक्रेताओं पर शिंकजा कसने की तैयारी में है। अब, प्रदेश में तेजाब विक्रेताओं को 15 दिन के भीतर तेजाब के स्टॉक की रिपोर्ट संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट को देनी होगी। ऐसा न करने वाले विक्रेताओं पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। अधिकारी मौके पर स्टाक का निरीक्षण एवं हर माह की सात तारीख को बैठक कर ब्यौरा गृह विभाग को सौपेंगे।