सेक्स को लेकर हम कोई मौका नहीं छोड़ते और सेक्स के साथ अडवेंचर जुड़ जाये तो उसके कहने ही क्या? वैसे तो बहुत से लोगों की ये ख़्वाहिश, बस ख़्वाहिश बन कर रह जाती है, पर अपनी इस ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए फ्रेंच मूल के कैनेडियन पोर्नस्टार Alex Torres और Hope Howell ज़मीन से हज़ारों फ़ीट ऊपर आसमान में पहुंचे और ऊपर प्लेन से सेक्स करते हुए छलांग लगा ली….

हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद Torres को lewd एक्ट के तहत नौकरी से निकल दिया गया है और Howell पर भी पायलट का ध्यान भटकाने के तहत मामला दर्ज किया गया है. Torres ने अपनी पार्टनर Howard Stern के साथ कुछ एडवेंचर्स करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने स्काइडाइविंग का फैसला लिया. इसके लिए Torres ने उसी स्काइडाइविंग कंपनी को चुना, जिसमें वो बतौर इंस्ट्रक्टर नियुक्त थे, लेकिन एडवेंचर के लिए वो अपनी नौकरी के साथ ख़तरा मोल लेने के लिए भी तैयार हो गए. इसके बाद वो अपनी पार्टनर के साथ स्काइडाइविंग के लिए पहुंचे और खुले आकाश में छलांग लगाने से पहले प्लेन में सेक्स करने लगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features