लखनऊ : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने नदियों की सफाई और प्रदेश में पीने की पानी की बेहतर व्यवस्था पर चर्चा की। उमा भारती ने इस दौरान ट्रीपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस महिला विरोधी है और जल्द ही कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनायेगा।
उमा भारती ने सीएम से मिलकर नदियों की सफाई और पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की भी बात कही है। उमा भारती ने गोमती नदी के संबंध में भी सीएम योगी से बात की है। उमा भारती ने इस दौरान सीएम योगी से चार प्रोजेक्ट के बारे में बताया। योगी से मिलने पहुंची उमा भारती ने बताया कि अयोध्या मसला हिंदुओं की आस्था का है।
इसके लिए जेल जाना पड़े या फिर फांसी कोई फर्क नहीं पड़ता है। सीएम योगी से मिलने से पहले उमा भारती एक तालाब की सफाई के अभियान में शिरकत करने के बाद उसका पूजन भी किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ स्वतंत्र प्रभार की मंत्री स्वाति सिंह तथा उनके पति दयाशंकर सिंह भी शामिल थे।