आजकल छोटा पर्दा किसी भी हिसाब से बड़े परदे से कम नहीं है. पहले जहां बी ग्रेड एक्टर भी टीवी सीरियल से जुड़ने में अपनी तौहीन समझता था वहीँ आजकल परदे के सुपरस्टार्स माने जाने वाले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक टीवी पर किसी ना किसी शो में नजर आ चुके हैं.
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि छोटा पर्दा अब अपने पुराने अंदाज को छोड़कर बहुत सारे अच्छे और नए सब्जेक्ट्स पर सीरियल बना रहा है. स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो जाना ना दिल से दूर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने का सबसे मुख्य कारण यही है कि इस सीरियल में इतने नाटकीय मोड़ आते जाते हैं कि दर्शकों का इंटरेस्ट इसमें बना रहता है.
नेशनल फिल्म अवॉड्स: फिल्म नीरजा बने बेस्ट फिल्म, अक्षय कुमार बेस्ट एक्टर
वर्तमान में भी इस शो में मुख्य तीन केंद्रीय किरदार अथर्व (विक्रम सिंह चौहान), विविधा (शिवानी सुर्वे) और रविश (शशांक व्यास) के इर्द गिर्द स्टोरीलाइन घूम रही है. अभी यह खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस सारा खान जल्द ही इस शो में एंट्री मारने वाली हैं और इस शो में वो ठीक उस तरह का किरदार निभाती नजर आएँगी जैसा कि हॉलीवुड की प्रसिद्द आइकोनिक फिल्म किल बिल में उमा थर्मन ने निभाया था.
भाभी जी के दीवानों के लिए बुरी खबर, गोरी मेम छोड़ेंगी शो
फिलहाल सारा बहुत सारे कार्यों से जुडी हुई हैं. जहां वो एक पाकिस्तानी प्रोजेक्ट से जुडी हैं और वहीँ से सीधा उन्होंने जाना ना दिल से दूर की शूटिंग के लिए सीधे मुम्बई के लिए उड़ान भरी. सारा इस शो में बहुत सारे लुक्स के साथ नजर आएँगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features