नई दिल्ली। विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच की लड़ाई तो जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यह दोनों कप्तान एक दूसरे के रिकॉर्ड तोड़ने की वजह से काफी व्यस्त चल रहे हैं। आईपीएल सीजन 10 में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच पहले नंबर को लेकर लड़ाई चल रही है।

विराट कोहली ने तोड़ा था गुजरात के इस ‘लायन’ का रिकॉर्ड
दोनों ही कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बहरहाल, इस मामले में अभी सुरेश रैना 4206 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज हैं। कोहली उनसे 34 रन पीछे हैं। आईपीएल-10 का पहला मैच खेलने उतरे कोहली ने मुंबई के खिलाफ 62 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके साथ वह गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ी बन गए थे।
जी हां, कोहली ने शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ मैच खेलते हुए 140 आईपीएल मैचों की 132 पारियों में 4172 रन बना लिए जिसके बाद उन्होंने गुजरात के कप्तान रैना को एक रन से पछाड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 4171 रन बनाकर यह रिकॉर्ड नाम किया था।
एक रन से पीछे होने की बात शायद रैना को पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने आईपीएल में शुक्रवार को दूसरे मैच में 35 रनों की पारी खेलते हुए कोहली से यह स्थान वापस छीन लिया। इसी के साथ कोहली रैना से एक बार फिर 34 रन पीछे हो गए हैं।
-गुजरात लायंस के सुरेश रैना ने 150 मैचों में 146 पारी खेली हैं, जिनमें उनके रन 4206 है। रैना का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 नाबाद है।
-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली ने 140 मैचों में 132 पारी खेली हैं, जिनमें उनके रन 4172 है। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 है।
-मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा ने 145 मैचों में 141 पारी खेली हैं, जिनमें उनके रन 3883 है। रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 नाबाद है।
-कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर ने 135 मैचों में 134 पारी खेली हैं, जिनमें उनके रन 3801 है। गंभीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 है।
-सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 103 मैचों में 103 पारी खेली हैं, जिनमें उनके रन 3512 है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					