नई दिल्ली। भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित विराट कोहली ने मात्र 28 साल की उम्र में बहुत कुछ हासिल कर लिया है। शायद यही वजह है कि विराट कोहली के काम से ज्यादा अब उनका नाम बोलता है। तब ही तो आईपीएल सीजन 10 में बिना कोई मैच खेले विराट की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है।

विराट कोहली ने सारे दिग्गजों को पछाड़ा, फेसबुक और इंस्टा पर आगे
बड़ी खबर: 30 अप्रैल तक बैंक खाते को आधार से करें लिंक , वर्ना खाता हो जाएगा बंद
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली इस सीजन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, कोहली ने इस बार धोनी को भी पीछे छोड़ते हुए दोनों ही लिस्ट में अपना नाम सबसे आगे रखा है।
अभी-अभी: भारत ने पाकिस्तान को बताई उसकी औकात, जो किया पढ़ कर दंग रह जायेगे आप…
अगर फेसबुक की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें विराट कोहली के बाद धोनी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, शिखर धवन व ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। वहीं, इंस्टग्राम की टॉप 10 लिस्ट में भी विराट के बाद महेंद्र सिंह धोनी, एबी डी विलियर्स, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा व अजिंक्या रहाणे जैसे नाम शामिल हैं।
बता दें, कोहली अपने कंधे की चोट के चलते आईपीएल के शुरूआती मैच से बाहर थे लेकिन अब वो अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की तरफ से खेलते नजर आएंगे। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में कंधे पर चोट लग गई थी जिसके चलते वो आईपीएल के पहले तीन मैच नहीं खेल पाए थे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					