अमेरिका ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उसने अफगानिस्तान पर दुनिया का सबसे बड़ा बम गिरा दिया। यूएस ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आईएस के ठिकानों पर ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से हमला किया।
इसके बाद से ही लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई, और कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है. अमेरिका के इस एक्शन के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों ने ट्रंप से क्या कहा- लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में हमला करके मदर ऑफ ऑल बॉम्ब को वेस्ट किया है, वह अगर यही बम पाकिस्तान पर दागता तो सारी दुनिया की परेशानी एक बार में ही सोल्व हो जाती। लोगों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि अगला टारगेट सटीक होगा, और पाकिस्तान ही निशाना होगा।