बड़ी खबर: पाकिस्तान की वजह से दूसरे साल भी सुल्तान जोहोर कप नहीं खेलेगा भारत

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार दूसरे साल मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप में भाग नहीं लेगी और उसने अक्टूबर में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मौजूदगी को इसका कारण बताया है.

IPL10 : आज घर में पंजाब को देगी कड़ी चुनौती देगी दिल्ली

हॉकी इंडिया ने कहा कि सुल्तान जोहोर कप आमंत्रण टूर्नामेंट है तो वह तब तक पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी सीरीज में नहीं खेलने के फैसले को जारी रख सकता है तब तब वह 2014 चैम्पियंस ट्राफी विवाद के लिए बिना शर्त माफी नहीं मांगता. सुल्तान जोहोर कप अंडर-21 टूर्नामेंट है और भारत ने 2015 में इसमें खिताब अपने नाम किया था. यह विश्व संचालन संस्था एफआईएच या किसी उपमहाद्वीपीय संस्था के अंतर्गत कराया जाने वाला वैश्विक टूर्नामेंट नहीं है.

जनवरी में हॉकी इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने के फैसले की घोषणा की थी और कहा था कि तब तक ऐसा जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान 2014 में भारत में हुई एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान अपनी टीम के गैर-पेशेवर रवैये और अशिष्टता के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांग लेता. 

मामला यहीं नहीं खत्म हुआ. लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप से पहले पाकिस्तानी हॉकी महासंघ ने आरोप लगाया कि भारत नहीं चाहता कि टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम हिस्सा ले. भारत ने इस दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया था. आखिर में पाकिस्तान ने जूनियर विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था. 

हॉकी इंडिया के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि हॉकी इंडिया और इसके खिलाड़ियों ने 2014 में हुई घटना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन हाल में पीएचएफ द्वारा लगाए गए आरोपों से भारत ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सुल्तान जोहोर कप में भारतीय टीम को नहीं उतारकर हम अपने फैसले पर कायम हैं कि हम पाकिस्तान के खिलाफ तब तक किसी सीरीज में भाग नहीं लेंगे जब तक वह 2014 में हुई घटना पर बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांगता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुल्तान जोहोर कप अनिवार्य टूर्नामेंट नहीं है इसलिए हॉकी इंडिया ने फैसला किया है कि हम टूर्नामेंट से हट जाएंगे.’’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com