यूपी में योगी सरकार के मंत्री के रिश्तेदार और करीबी अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कन्नौज का है। यहां पर योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के भाई ने जम कर अपनी दबंगई दिखाई। उन्होंने डॉयल १०० के पुलिसकर्मियों को जमकर धमकाया। साथ ही एसपी और डीएम को नहीं बख्शा।

बसपा से बीजेपी में आए और योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री बने ब्रजेश पाठक के भाई राजेश पाठक कन्नौज के तिर्वा में सरेआम एक पुलिसवाले को गाली देते नजर आए। मामला ये था कि पांच बच्चे गंगा में डूब गए थे, जिनमें से तीन की लाश निकाल ली गई थी, लेकिन दो की लाश नहीं निकल पाई।
जब कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के भाई राजेश पाठक को इसका पता चला तो वे घटना स्थल पर पहुंच गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मी पर बरसने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गालियों की बरसात कर दी। उन्होंने एसपी और डीएम को भी नहीं बख्शा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features