फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई महिलाओं को जगह मिली है. भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट को टॉप सेलिब्रिटीज की लिस्ट में स्थान मिला है.
मैच से पहले विराट की Lucky Charm बनीं अनुष्का, चेंज की प्रोफाइल फ़ोटो
फोर्ब्स की इस लिस्ट में 300 लोगों को सम्मानित किया गया है. कुल 10 कैटेगरीज में लिस्ट जारी की गई है. हर कैटेगरी में 30 नाम हैं. इनमें जिन भारतीय महिलाओं ने परचम लहराया है, वे ये हैं-
कैटेगरी: ऑल स्टार एलुमनी
कनिका टेकरीवाल
28 साल की कनिका जेटसेटगो की सह-संस्थापक हैं. उन्हें भारतीय सरकार की ओर से ई-कॉमर्स में नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड भी मिल चुका है.
कैटेगरी: एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स
आलिया भट्ट
24 साल की आलिया भट्ट ने 20 से अधिक हाई ग्रॉसिंग फिल्मों में काम किया है. भारत में इनकी बड़ी फैन फोलोईंग है.
साक्षी मलिक
24 साल की साक्षी पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने रियो में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. साक्षी फ्री-स्टाइल रेसलर हैं. वे 2015 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं.
सचिन तेंदुलकर बोले: विश्व कप जीतने से बड़ा कोई लम्हा नहीं रहा ज़िन्दगी में…
दीपा कर्माकर
23 साल की दीपा कर्माकर पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं, जो ओलंपिक में पहुंची. पिछले 52 साल में अब तक कोई जिमनास्ट भारत की दावेदारी ओलंपिक में नहीं कर सकी थी.
कैटेगरी: इंडस्ट्री, मेनुफेक्चिरंग एंड एनर्जी
लीजा वोन रेबेनाऊ
27 साल की लीजा, री-मेटीरियल्स में इंजीनियरिंग प्रमुख के पद पर हैं. ये स्थानीय मैटेरियल का उपयोग कर मोड्यूलर रूफिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं.
कैटेगरी: पाइनर वुमन
रिचा सिंह
30 साल की रिचा ने योरदोस्त नामक ऑनलाइन पोर्टल आरंभ किया. आईआईटी से ग्रेजुएट रिचा सिंह इस पोर्टल के माध्यम से मेंटल हेल्थ एवं वेलनेस के लिए काम करती हैं.
कैटेगरी: आर्ट
वैष्णवी मुरली
29 साल की वैष्णवी मुरली एलकोवा आर्ट की संस्थापक हैं. उन्होंने भारत आधारित ऑनलाइन ऑर्ट गैलरी का आरंभ किया. उनकी साइट खरीदारों से सीधा कनेक्ट है.
कैटेगरी: मीडिया, मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग
मांडोवी मेनन
27 साल की मांडोवी ने वरुण के साथ मिलकर होमग्राउन आरंभ किया. ये कटेंट उपलब्ध कराते हैं जो मुख्य तौर से भारत बेस्ड होता है.
कैटेगरी: रीटेल एंड ई-कॉमर्स
श्रेया मिश्रा
28 साल की श्रेया मिश्रा फ्लाईरोब की सह-संस्थापक हैं. ये ऑन डिमांड वॉर्डरोब सर्विस है. जो उपभोक्ताओं को रीटेल कीमतों पर कपड़े रेंट पर देते हैं.
शिक्षा आहलूवालिया
25 साल की शिक्षा आहलूवालिया, स्टॉकबॉयलव की सह-संस्थापक हैं. ये वुमेनवियर का ई-कॉर्मस वेबसाइट है.
अंजना रेड्डी
29 साल की अंजना रेड्डी यूएसपीएल की सह-संस्थापक हैं. उनकी फैशन कंपनी यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज है.
कैटेगरी: हेल्थकेयर एंड साइंस
क्रिस्टीन कगेत्सु
27 साल की क्रिस्टीन साथिल की सह संस्थापक हैं. वे महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी पैड्स बनाती हैं.
योगिता अग्रवाल, अमानत आनंद, शुभम इस्सर
योगिता 23 साल, अमानत 24 साल और शुभम 23 साल की हैं. इन तीनों ने मिलकर सोआपेन की शुरुआत की. ये वियरेबल सोप क्रेयॉन बनाते हैं.
आफरीन अंसारी
20 साल की आफरीन अंसारी ने हर्ष सोंगरा के साथ मिलकर टाइम अहेड आरंभ किया. ये लोग डिसप्रेक्सिया नाम के न्यूरोलॉजिकल डिर्साडर के पीडि़तों की मदद करते हैं.
कैटेगरी: सोशल एंटरप्रेन्यूअर्स
इशिता आनंद
27 साल की इशिता ने बिटगिविंग की स्थापना की. ये भारत का पहला ऑनलाइन सोशल क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म है. वे चैरिटी भी करती हैं.
बिस्मान देऊ
19 साल की बिसमान ने ग्रीन वुड की खोज की. 15 साल की उम्र में ही उन्होंने चावल के वेस्ट से ऐसा मेटेरियल बनाया था जिससे गरीबों का घर निर्माण हो सके.
तृशा शेट्टी
26 साल की तृशा ने शीसेज की स्थापना की. यह भारतीय महिलाओं को शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए शिक्षा, कानून, मेडिकल आदि सुविधाएं देता है.
कैटेगरी: फाइनेंस एंड वेंचर कैपिटल
रिद्धि मित्तल
26 साल की रिद्धि मित्त्ल ने अभिषेक गर्ग के साथ मिलकर फिनोमिना नाम से फिनटेक प्लेटफॉर्म स्थापित किया.