कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने बुधवार को कहा कि टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की हालत उतनी नाजुक नहीं है जितनी सोची गई थी और उनके दोबारा इस संस्करण में खेलने की अच्छी उम्मीद है. ऐसी खबरें थीं कि लिन कंधे में लगी चोट के कारण आईपीएल के इस पूरे संस्करण से बाहर हो सकते हैं.
बड़ी खबर: 30 अप्रैल तक बैंक खाते को आधार से करें लिंक , वर्ना खाता हो जाएगा बंद
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान लिन फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. लिन का बायां कंधा पिछले दो साल में तीसरी बार चोटिल हुआ है.
कैलिस ने पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, “उनका स्कैन हुआ. उनकी स्थिति उतनी नाजुक नहीं है जितनी हमने सोची थी. हमारी स्वास्थ्य टीम उनकी देखरेख कर रही है और कोशिश में है कि वह जल्दी मैदान पर उतरें. वह इस संस्करण में हमारे लिए खेलें इसकी अच्छी संभावना है.”
कैलिस से जब लिन की वापसी की समय सीमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह बताना अभी जल्दबाजी होगा. हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं. जब उन्हें लगेगा की वह खेल सकते हैं तो स्वास्थ्य टीम उनकी जांच करेगी. हम निश्चित तौर पर उनके फिट होने के बाद उन्हें टीम में शामिल करेंगे.”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features