वह शख्स अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाता है और केजरीवाल वहां से उठ खड़े होते हैं और निकल जाते हैं। जाते वक्त पीछे से उन्हें कोई केजरीवाल जी कहकर आवाज भी लगाता है लेकिन वह नहीं रुकते।
इस वीडियो को डालकर कपिल मिश्रा ने सवाल पूछे हैं:
सीन 1- केजरीवाल जी अंकित सक्सेना के परिवार से
सीन2- केजरीवाल जी एमएम खान जी और तनजीम अहमद के परिवार से
ये फर्क क्यों?
इसे देखने के बाद आज रात सो नहीं पाएंगे।
ये इस देश में मजहब की राजनीति का सबसे गंदा चेहरा हैं।