मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ जेल में एक महीना गुजारना चाहते हैं. उनके इस फैसले के बाद राज्य की नौकरशाही में तरह-तरह की अफवाहें तैरने लगी लेकिन उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि वह सलेम और मोनिका बेदी के लव अफेयर पर किताब लिखना चाहते हैं.

किताब लिखने की चाह रखने वाले आईएएस अधिकारी का नाम नियाज अहमद है. नियाज गुना के एडीएम (असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) हैं. नियाज अहमद नवी मुंबई की तालोजी जेल में बंद अबु सलेम के साथ एक महीना बिताने की परमिशन मांग रहे हैं.
नियाज ने अपनी किताब का नाम भी फाइनल कर लिया है. उनकी किताब का नाम होगा, ‘लव डिमांड्स ब्लड’. नियाज ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) को एक पत्र के जरिए सलेम के साथ एक महीना गुजारने की अनुमति मांगी है. उनका प्रार्थना पत्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े : VHP नेता की मांग, पूरी विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का निर्देश देंगे कोर्ट
अधिकारियों का कहना है कि नियाज की यह इच्छा काफी अनोखी है. उनका मानना है कि शायद ही ऐसा पहले किसी नौकरशाहने किया हो. नियाज अहमद इस बारे में कहते हैं, वह सलेम और मोनिका के रिश्तों के बारे में जानना चाहते हैं. वह जानना चाहते हैं कि क्या सलेम ने मोनिका से सच्चा प्यार किया था. फिलहाल उन्हें राज्य सरकार की ओर से इजाजत मिलने का इंतजार है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features