हम सब हर दिन खाने के लिए अपने-अपने घरों में अंडा लाते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि उस अंडे से कुछ ऐसा चीज निकले, जो आपकी जिंदगी बदल दे।

शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा? लेकिन कुंबरिया (Cumbria), लंदन की रहने वाली 39 साल की शैली थॉमसन के साथ जो हुआ, उसकी कल्पना उन्होंने भी कही नहीं की होगी।
शैली ने बताया कि हर दिन सुबह में वो उबले हुए अंडे खाती हैं। रोजाने की तरह उन्होंने अंडे को उबाला और उसे छीलकर खाना शुरू कर दिया। तभी अचानक उनके दांत में कुछ अटका। पहले तो उन्हें लगा कि कोई कंकड़ होगा।
लेकिन जब उसे मुंह से बाहर निकाला, तो वह खुद हैरान रह गई। उन्होंने बताया कि दिखने में वह हीरे जैसी चीज लग रही थी। उसकी जांच के लिए वो तुरंत जौहरी के पास गईं। हालांकि, शुरुआत में जौहरी ने उस चीज को हीरा होने से मना कर दिया, लेकिन उसका कहना था कि वह कोई कीमती पत्थर है।
लेकिन शैली का दावा है कि वह हीरा ही है। उन्होंने यहां तक कहा कि जैसे ही उसकी पुष्टि हो जाती है, वो उसका अंगूठी बनवाएगी। उनका कहना है कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है और उससे ठीक पहले हीरा मिलने को वह शगुन मान रही हैं
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features