New Delhi: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म राउडी राठौड़ अगर आज भी टीवी पर आती है तो बच्चे से लेकर बड़े तक इसे काफी चाव से देखते हैं।
पति ने ब्वॅायफ्रेंड से किया सेक्स, दोनो के प्राइवेट पार्ट ने खोल दिया पूरा राज…
एक्शन मास्टर अक्षय के एक्शन इस फिल्म में ज़बर्दस्त है जो फिल्म को और बेहतरीन बनाते हैं। आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे पांच साल हो गए।
महिला से जर्मनी एयरपोर्ट पर इन अधिकारियों ने कहा कपड़े उतारो और फिर…
ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 1 जून 2012 को, और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। अक्षय के एक्शन के साथ सोनाक्षी के साथ उनकी ज़बरदस्ट कैमिस्ट्री इस फिल्म में देखने को मिली है।
फिल्म का एक एक सीन मज़ेदार है और गाने फुल ऑन एंटरटेनमेंट। फिल्म में अक्षय कुमार का एक्शन था इसलिए फिल्म को तो चलना ही था। फिल्म में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार साथ में दिखे थे।
फिल्म का एक एक गाना सुपरहिट हुआ था। सबसे खास बात है कि फिल्म के आइटम सान्ग के लिए करिश्मा कपूर पहली पसंद थी। लेकिन करिश्मा को गाने का कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म को मना कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features