बात जब सियासी गलियारे के सबसे चर्चित कुनबे की हो तो सबसे पहले नाम आता है ‘मुलायम कुनबे’ का। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात कही जा रही है। खुद शिवपाल यादव ने इसके संकेत दिए हैं। यूपी के औरेया जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुलायम के भाई अभयराम यादव ने परिवार के बारे अपनी जुबान खोली। 
अखिलेश के चाचा अभयराम ने कहा कि सैफई परिवार पूरी तरह से एक है। परिवार में अब सब कुछ ठीक ठाक है। उन्होंने पत्रकारों से अधिक वार्ता करने से इंकार कर दिया।
बैसुंधरा गांव में गमा देवी मेला महोत्सव में शामिल होने आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा अभय राम यादव का स्वागत फूलों की मालाओं से लादकर किया गया। उन्होंने मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					