जनेश्वर मिश्र पार्क में अवैध वसूली पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह ने ठीक छह बजे टिकट की बिक्री बंद करने के आदेश दिए हैं।

वीसी ने उद्यान अधिकारी एसपी सिसौदिया को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। पार्क में अवैध वसूली की शिकायत पर वीसी ने शुक्रवार दोपहर उद्यान अधिकारी और ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधि को बुलाया। 
ठेकेदार से कहा है कि जब सुबह 8:30 बजे से शाम छह बजे के बीच ही टिकट की बिक्री का अनुबंध है तो इसके इतर शाम छह बजे के बाद भी टिकट क्यों बेचे जा रहे हैं। 
ठेकेदार को आगाह किया कि फिर ऐसी शिकायत मिली तो ठेका ही निरस्त कर दिया जाएगा। उद्यान अधिकारी ने बताया कि अब एलडीए की टीम शाम छह बजे के बाद टिकट बेचे जाने पर निगाह रखेगी।
इसके अलावा पार्क के मुख्य द्वारों पर नोटिस बोर्ड लगाकर टिकट की दर और बिक्री का समय दर्शाया जाएगा। 
उद्यान अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सुबह साढ़े आठ बजे तक मॉर्निंग वॉकर्स और शाम को छह बजे के बाद ईवनिंग वॉकर्स के लिए पार्क में टिकट नहीं रखा गया है।
इस दौरान टिकट खरीदने का दबाव बनाया जाए तो लोग एलडीए में शिकायत करें। पार्क में संबंधित अधिकारियों और इंजीनियर्स के नंबर भी लिखवाए जाएंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					