नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने एक और कथित बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को कल रात को गिरफ्तार कर लिया।

उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिपोट्र्स की मानें तो गुप्ता से जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मगर वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है
।इससे पहले सोमवार को वीवीआईपी चॉपर सौदे के मामले में आरोपी बनाए गए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना अब सरकारी गवाह बन गए हैं। सीबीआई की स्पेशल अदालत ने उन्हें सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी है। ईडी इस सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को काफी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। उसे सऊदी अरब से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features