सोनू निगम ने बताया कि मस्जिद में सुबह दी जाने वाली अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. और बिजली का आविष्कार इसलिए नहीं किया गया था.सोनू ने इसे गुंडागर्दी तक कह डाला.
वैसे सोनू निगम की लाइफ की यह कोई पहली परेशानी नहीं है. सोनू इससे पहले कई विवादाें में फंस चुके हैं.अप्रैल 2015 में उन्होंने कुमार विश्वास को किसान आत्महत्या मामले में सपोर्ट किया था. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके बाद एक बड़े मीडिया ग्रुप ने उन पर बैन लगा दिया था. ट्विटर पर सोनू का सपोर्ट करने के लिए हैशटैग तब खूब चला था.वहीं सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड से भी धमकियां मिल चुकी हैं. उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस को की थी लेकिन फोन पर कंप्लेंट करने की वजह से FIR दर्ज नहीं हुई.बताया जाता है कि सोनू निगम के पास धमकीभरे फोन और मेसेज छोटा शकील की ओर से आते थे.शादी को लेकर सोनू निगम विवाद में रहे. 2014 में एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सोनू ने इस बात को स्वीकारा भी था.वहीं सिंगर्स को मिलने वाले पैसे को लेकर भी सोनू निगम ने अपनी आवाज उठाई है. इसके लिए वह कई लोगों की आंखों की किरकिरी भी बन गए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features