वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गीतकार-संगीतकार कैलाश खेर को जन्मदिन पर नए बैंड पेश करने के लिए उनकी प्रशंसा की है. शनिवार को नए बैंड के लांच के मौके पर अनुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “मैं अपने दोस्त और महान संगीतकार कैलाश खेर के भाव की प्रशंसा करता हूं जो संगीत की दुनिया में नए बैंड पेश कर अपना जन्मदिन मना रहे हैं.”
63 साल के अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें गीतकार प्रसून जोशी, गायक सुरेश वाडेकर और अनूप जलोटा की मौजूदगी में मजा आया.
कैलाश ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर यहां ‘एआर डिवाइन’ और ‘स्पर्श’ नाम के दो बैंड लांच किए. उन्होंने कहा कि मानवता को सुरक्षित करने के लिए वे संगीत को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने 2016 में ‘नए परिंदे, नई उड़ान’ नाम के एक कार्यक्रम में ‘सरफिरा’ और ‘इंडी रूट्स’ नाम के बैंड लांच किए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features