अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है. इसे सोशल मीडिया पर लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच अनुष्का शर्मा ने भी ये वेब सीरीज देखते हुए अपनी फोटो शेयर की. लेकिन लोगों ने इस पोस्ट में एक खास चीज नोटिस की, जिसकी वजह से ये पोस्ट चर्चा में आ गया है.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी का स्केच वायरल
दरअसल, फोटो में अनुष्का टीवी पर पाताल लोक देख रही हैं. फोटो में कैमरा के लिए उन्होंने हंसते हुए पोज दिया. लेकिन टीवी के नीचे स्टैंड पर विराट-अनुष्का की शादी का एक स्केच रखा हुआ है. बस ये स्केच लोग तेजी से नोटिस कर रहे हैं. विरूष्का की शादी का ये स्केच देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं थम रही है. पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- सब लोक के सब लोग अब देख रहे हैं पाताल लोक. जाओ और अमेजन प्राइम पर इसे देखो.
स्केच में विराट-अनुष्का दोनों ही हंसते हुए दिख रहे हैं. ये स्केच थोड़ा फनी है. ऐसा कि इसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए. इस स्केच ने टीवी पर चल रही पाताल लोक से सारी लाइमलाइट छीन ली. लोगों के इस स्केच पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने स्केच बनाने वाले को टैलेंटेड बताया है. एक यूजर ने लिखा- शो से ज्यादा तो ये पिक्चर चर्चा में आ गई है.
कई लोग इस फोटो को क्यूट और फनी बता रहे हैं. बता दें कि पाताल लोक में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज कबी, गुल पनाग अहम रोल में हैं. ये वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर है. पाताल लोक का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. सोशल मीडिया पर कई लोग इस सीरीज को मिर्जापुर से बेहतर बता रहे हैं. इंस्पेक्टर के रोल में दिखे जयदीप अहलावत को लीड रोल में देख फैंस काफी खुश हैं. एक्टर्स के काम की जमकर तारीफ हो रही है.