Big News: बर्थडे पार्टी में कुछ गुब्बारे फूले तो मच गयी हड़कम्प, जानिए क्यों!
पिछले महीने जारी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के नए संस्करण में हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलगू और उर्दू के नए शब्दों को शामिल किया गया है। करीब 70 नए भारतीय शब्दों को डिक्शनरी में जगह मिली है। तेलगू भाषा के शब्द अन्ना को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया है।
अन्ना शब्द का हिंदी अर्थ ‘बड़े भाई’ होता है। किसी को अन्ना कहने का आशय उसे सम्मान देना होता है। उर्दू के शब्द अब्बा को भी इसमें शामिल किया गया है जिसका अर्थ होता है ‘पिता’ । हिंदी के शब्द अरे अच्छा, बापू, बड़ा दिन, सूर्य नमस्कार आदि को भी डिक्शनरी में शामिल किया गया है।