हाल ही में सोनम कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर आ चुका है और उस ट्रेलर को लोगो ने खुब पसंद भी किया, ट्रेलर की जोरदार वाहवाही देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म को भी खबू सराहना मिलने वाली है. फिल्म में करीना से लेकर शिखा तक सभी की एक्टिंग लाजवाब लग रही है. वाकई में चार दोस्तों पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने ही शानदार व्यूज ले लिए है अब देखने ये है कि फिल्म को दर्शको द्वारा कितना पसंद किया जाता है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त सोनम और करीना ने साथ में एक फोटोशूट करवाया है जो बहुत ही लाजवाब है इस फोटोशूट में करीना बहुत ही शानदार अंदाज में नजर आ रही है और सोनम का तो जवाब ही नहीं हैं.
आप सभी को बता दें कि तस्वीर में उनके साथ सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी है जो और भी आकर्षक लग रही हैं. तीनो एक से बढ़कर एक लग रही है और ग्लैमरस अंदाज दिखा रही है. तस्वीर में तीनो का एक अलग ही सुर्ख अंदाज दिखाई दे रहा है. सोनम जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है और खबर है कि उनकी शादी के कार्ड्स नहीं छपेंगे. तीनो की यह तस्वीर shemagazineofficial इंस्टाग्राम वाल पर शेयर की गई है जो बहुत ही शानदार है.