अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक सेवकों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इससे लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पाईं। प्रधान डाकघर पर हड़ताल कर रहे मंडलीय अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करेगी, हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदेश सरकार: 20 अगस्त तक जाएगा कर्जमाफी के लिए किसानों का डाटा…
मंडलीय सचिव इंद्रजीत यादव, ने भी मौके पर विचार रखे। इस मौके पर शिवकुमार सिंह, रामकिशुन वर्मा, आशीष सिंह, संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। मयाबाजार प्रतिनिधि के अनुसार डाकसेवकों ने उप डाकघर मया में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
डाकसेवक दिलीप कुमार तिवारी ने डाकसेवकों की सेवाअवधि 8 घंटे करने, इनका विभागीकरण करने सहित अन्य मांगें कीं। इस मौके पर शिवकुमार पांडेय, रामसहाय तिवारी, रामअवतार गुप्ता, चंद्रेश कुमार, सुखविंदर, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अशोक आदि मौजूद रहे।
हैरिंग्टनगंज प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक संघ हैरिंग्टनगंज की हड़ताल से डाक विभाग की सारी सेवाएं ठप हो गई हैं। हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि हमारी मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव, राकेश मणि त्रिपाठी, दशरथ चौरसिया, प्रेमशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
रूदौली प्रतिनिधि के अनुसार हड़ताल के चलते ग्रामीण डाकघरों में डाक वितरण, पार्सल वितरण, जमा, निकासी आदि कार्य रोक दिया गया है। क्षेत्र के रूदौली, भेलसर, मीरमऊ, मवई, पटरंगा, बड़ागांव आदि डाकघरों के समस्त कर्मचारी उप डाकघर पर उपस्थित होकर हड़ताल पर हैं।
हड़ताल में मुख्य रूप से लल्लन अली, सुभाषचंद्र सिंह, जियाउद्वीन, रमेश चन्द्र , मेराज अहमद, गायत्री देवी, हरिप्रसाद आदि शामिल हैं। हैदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार डाकघर खपराडीह में संचालित उप डाकघर बनघुसरा, जाना, पछियाना, हैदरगंज, सीहीपुर आदि शाखाओं के डाक कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
प्रमोद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के साथ छल कर रही है। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद मौर्य, सत्यप्रकाश वर्मा, रामकृपाल, शिवकुमार, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features