अफगानिस्तान में बाढ़ और बारिश से फिर तबाही

अफगानिस्तान में मूसलधार बारिश ने बाढ़ की स्थिति और गंभीर बना दी है। देश के उत्तरी भाग में 84 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से हुई भारी वर्षा के बाद आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ और सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। लगभग 1500 घर तबाह हो गए, सैकड़ों एकड़ खेती की भूमि बह गई और 300 से ज्यादा पशुओं की भी मौत हो गई।

फरयाब प्रांत के चार जिलों में शनिवार रात फिर से मूसलधार बारिश शुरू हुई। प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता एस्मातुल्ला मोरादी ने कहा कि 66 लोगों की मौत हो गई, पांच घायल हो गए और आठ लापता हैं। अन्य लोगों की मौत शुक्रवार को बाढ़ से हुई। बुरी तरह प्रभावित घोर प्रांत में बाढ़ से शुक्रवार को 50 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है।

संयुक्त राष्ट्र बाढ़ एजेंसी ने कहा है कि घोर प्रांत बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। विश्व खाद्य कार्यक्रम ने पिछले सप्ताह कहा था कि अफगानिस्तान में हो रही भारी वर्षा से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर ध्वस्त हो चुके हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com